सीरिया, आम माफ़ी की समय सीमा में वृद्धि
सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद ने आत्मसमर्पण करने वाले चरमपंथियों और सशस्त्र विद्रोहियों के लिए दी जाने वाली माफ़ी की समय सीमा बढ़ा दी है।
रविवार को सीरियाई राष्ट्रपति बशार असद के आदेशानुसार, जिस व्यक्ति ने भी किसी भी कारणवश हथियार उठाया है, अगर वह ख़ुद को अदालत के हवाले कर दे और हथियार ज़मीन पर रख दे तो उसे माफ़ कर दिया जाएगा।
इस आदेश के आधार पर, जिस व्यक्ति या चरमपंथी ने अगर किसी का अपहरण किया है और वह अपहृत व्यक्ति को स्वस्थ हालत में आज़ाद कर दे तो वह भी आम माफ़ी का पात्र होगा।
याद रहे कि सीरिया में पांच साल से अधिक से हिंसा, आतंकवाद और सशस्त्र विद्रोह की आग भड़की हुई है।
इस दौरान कुछ अरब देशों और पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त दाइश जैसे आतंकवादी गुटों ने बड़ी संख्या में आम लोगों का ख़ून बहाया है और आतंकवादी कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। msm