अमरीका ने मूसिल में पहुंचाई दाइश को सहायता
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i37060-अमरीका_ने_मूसिल_में_पहुंचाई_दाइश_को_सहायता
पश्चिमी मूसिल में दाइश के नियंत्रण वाले क्षेत्र तलअफर में अमरीका ने दाइश के आतंकवादियों के लिए सहायता पहुंचाई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २३, २०१७ ११:५८ Asia/Kolkata
  • अमरीका ने मूसिल में पहुंचाई दाइश को सहायता

पश्चिमी मूसिल में दाइश के नियंत्रण वाले क्षेत्र तलअफर में अमरीका ने दाइश के आतंकवादियों के लिए सहायता पहुंचाई है।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार तलअफ़र के कुछ स्थानीय लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि एक अमरीकी विमान द्वारा बहुत सा सामान उस क्षेत्र में गिराया गया जो दाइश के नियंत्रण में है।  इसी बीच इराक़ी सेना ने भी इस समाचार की पुष्टि की है कि अमरीकी, दाइश के लिए सहायता उपलब्ध करा रहा है।  इराक़ी सेना के अनुसार अमरीकी चाहते हैं कि मूसिल में फंसे दाइश के आतंकवादी कमांडरों को हर स्थिति में निकालना चाहते हैं।

ज्ञात रहे कि तलअफ़र पिछले दो महीनों से इराक़ी सेना और स्वयंसेवी बलों के परिवेष्टन में है जहां से दाइश के आतंकवादी भागने के प्रयास कर रहे हैं।