यमनी फ़ोर्सेज़ ने जॉर्डन का एफ़-16 युद्धक विमान मार गिराया
(last modified Sat, 25 Feb 2017 10:56:58 GMT )
Feb २५, २०१७ १६:२६ Asia/Kolkata
  • यह फ़ाइल फ़ोटो जॉर्डन की वायु सेना के एफ़-16 फ़ाइटर जेट की है
    यह फ़ाइल फ़ोटो जॉर्डन की वायु सेना के एफ़-16 फ़ाइटर जेट की है

यमनी वायु फ़ोर्स ने स्वयंसेवी बल की मदद से जॉर्डन की वायु सेना के एक एफ़-16 फ़ाइटर विमान मार गिराया।

यमनी सेना के एक सूत्र ने अलमसीरा टीवी चैनल को बताया कि यमनी फ़ोर्सेज़ ने शुक्रवार को सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी सीमावर्ती इलाक़े नजरान पर उड़ रहे जॉर्डन की वायु सेना के इस विमान का पहले रास्ता रोका और फिर उसे मार गिराया। यह एक इंजन वाला सूपरसोनिक युद्धक विमान था जिसे कई प्रकार की कार्यवाही के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यह विमान सऊदी अरब की अगुवाई वाले सैन्य गठजोड़ के यमन के खिलाफ़ हमले में कथित रूप से शामिल था।

यह ऐसी हालत में है कि जॉर्डन के सशस्त्र बल ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि सऊदी अरब में उसका एक फ़ाइटर विमान गिर पड़ा है लेकिन विमान के गिरने की वजह का उल्लेख नहीं किया।इस बयान में आगे आया है कि विमान चालक अदनान नईम अब्दुल अज़ीज़ नबस विमान के गिरने से पहले उससे बाहर निकलने में सफल रहा, जो रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की शाम को ही जॉर्डन लौटने वाला था। (MAQ/N)

टैग्स