इस्राईली जासूस सीरिया में घुसपैठ करते हुए, इस्राईली चैनल-2
इस्राईल ने सीरिया की सीमा के आधा किलोमीटर अंदर स्थित एक गांव में अपने जासूसों को कई बार भेजा। इस घटना का वीडियों सामने आया है।
तेल अविव स्थित इस्राईली चैनल-2 के अनुसार, कम्बैट इंटेलिजेन्स कलेक्शन कॉर्प्स ने रविवार तड़के दो बार अपनी ईगल 595 बटालियन के सैनिकों को सीरिया के भीतर भेजा।
इस चैनल के पत्रकार डैनी कुशमरो इस्राईल की गुप्तचर फ़ोर्स के सैनिकों के साथ इस अभियान पर गए थे। उन्होंने कहा कि सैनिक सीरिया के भीतर पैदल गए। उनका कहना है कि ईगल 595 बटालियन के सैनिकों ने सारी घटनाओं पर नज़र रखी और छिपकर बातचीत भी सुनी।
इस्राईली चैनल-2 के अनुसार, बटालियन के कमान्डर ने बताया कि उनके सैनिकों ने सीरिया के भीतर गावों में हो रहे घटनाक्रम पर नज़र रखी ताकि इस्राईली सैनिकों की मदद करें।
उन्होंने बल दिया कि ईगल 595 बटालियन के सैनिकों की नज़र से कोई भी घटना छिपी नहीं थी यहां तक कि क्षेत्र में दाइश की गतिविधियों पर भी नज़र थी। ईगल 595 बटालियन के सैनिकों ने देखा कि दाइश के दो सदस्य एक इमारत के ऊपर अपनी पोज़िशन एक दूसरे से बदलते हुए दिखाई दिए।
इस्राईली सेना ने सीरिया के गोलान हाइट्स पर गुप्तचर लक्ष्यों वाले उपकरण भी लगाए हैं। इस समय गोलान हाइट्स पर तेल अविव का अवैध क़ब्ज़ा हैं
लंदन स्थित रअयुल यौम वेबसाइट के अनुसार, अगर इस रिपोर्ट की पुष्टि होती है तो यह इस्राईली सेना द्वारा इस प्रकार के किसी अभियान की पहली बार स्वीकारोक्ति होगी क्योंकि अब तक इस्राईली सेना इस तरह की किसी भी घुसपैठ का इंकार करती रही है।
इस्राईल सीरियाई सेना की आतंकियों के ख़िलाफ़ प्रगति के मद्देनज़र, सीरिया के भीतर सैन्य ठिकानों पर कई बार हमले कर चुका है जिसे, आतंकियों की मदद की कोशिश के तौर पर देखा जाता है। (MAQ/N)