यमन ने सऊदी अरब के 2 ड्रोन विमान मार गिराए
Feb २७, २०१७ ०१:२७ Asia/Kolkata
यमनी सूत्रों के अनुसार, यमन और सऊदी अरब की संयुक्त सीमा पर सऊदी अरब के दो जासूसी ड्रोन विमान गिरकर नष्ट हो गए हैं।
रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन की एंटी एयरक्राफ़्ट तोपों ने सऊदी अरब के दक्षिणी प्रांत जाज़ान में इस देश के दो ड्रोन विमानों को मार गिराया है।
सऊदी अरब द्वारा यमन के ख़िलाफ़ क़रीब दो वर्ष पहले शुरू किए गए हवाई हमलों के बाद से अब तक यमनी सेना कई सऊदी ड्रोन विमानों को गिरा चुकी है।
इस बीच, अलमसीरा टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी है कि सऊदी अतिक्रमणकारी युद्धक विमानों ने यमन के तइज़ प्रांत में स्थित अलख़ालिद सैन्य छावनी को निशाना बनाया है।
इस हमले में कई घर और इमारतें पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए हैं। msm
टैग्स