इराक़ी बल पश्चिमी मूसिल के केंद्र तक पहुंचे
(last modified Mon, 27 Feb 2017 05:43:24 GMT )
Feb २७, २०१७ ११:१३ Asia/Kolkata
  • इराक़ी बल पश्चिमी मूसिल के केंद्र तक पहुंचे

इराक़ी बल पश्चिमी मूसिल में अपनी बढ़त जारी रखते हुए इस नगर के पश्चिमी भाग के केंद्रीय मुहल्ले अद्दवासे के ढाई सौ मीटर निकट तक पहुंच गए हैं।

इराक़ की फ़ेडरल पुलिस के कमांडर ब्रिगेडियर राएद शाकिर जौदत ने रविवार की रात बताया कि इस कार्यवाही के दौरान आतंकी गुट दाइश के 102 सदस्य मारे गए। इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर कुछ सप्ताह पहले मूसिल नगर के पश्चिमी भाग को दाइश के आतंकियों से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया गया है। इससे पहले इराक़ी बलों ने पूर्वी मूसिल को पूरी तरह से मुक्त कराते हुए उसे अपने नियंत्रण में ले लिया था। मुसिल नगर, इराक़ में दाइश का मुख्य ठिकाना है।

 

ज्ञात रहे कि वर्ष 2014 में आतंकी गुट दाइश ने अमरीका और उसके पश्चिमी व अरब घटकों के व्यापक आर्थिक व सामरिक समर्थन से इराक़ के उत्तर प पश्चिम में अनेक इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया था। दाइश ने इन इलाक़ों में असंख्य अमानवीय और जघन्य अपराध किए हैं। (HN)

टैग्स