नजरान में कई सऊदी सैनिक मारे गए।
यमन की सेना और स्वयंसेवी बलों ने दक्षिणी सऊदी अरब के नजरान प्रांत में कार्यवाही की जिसमें कई सऊदी सैनिकों ढेर हो गए।
नजरान के शबकह और तलअह नामक क्षेत्रों में यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों ने सऊदी सैनिकों को निशाना बनाया जिसमें कई सऊदी सैनिक मारे गए हैं। यह हमले बुधवार को हुए जबकि मंगलवार को भी यमनी बलों ने अर्रमलीया पहाड़ी इलाक़े में सऊदी सैनिकों के एक ठिकाने पर ज़ोरदार गोलाबारी की थी। इस कार्यवाही में भी कई सऊदी सैनिक हताहत और घायल हुए थे।
यमन सेना की मिसाइल युनिट ने ज़िलज़ाल 2 मिज़ाइल से नजरान के रिजला क्षेत्र में सऊदी सैनिक छावनी पर हमला किया था। इस हमले में भी कई सऊदी सैनिक मारे गए।
सऊदी अरब की ओर से यमन पर मार्च 2015 से हमले शुरू किए गए थे लेकिन अब तक सऊदी अरब को इस युद्ध में अपना कोई भी लक्ष्य पूरा करने में कामयाबी नहीं मिली है।
इस बीच सूचना है कि सऊदी अरब ने यमन पर हमले के लिए जो गठबंधन बनाया था उसमें शामिल संयुक्त अरब इमारात से सऊदी अरब के मतभेद बहुत गहरे हो गए हैं जिसके चलते संयुक्त अरब इमारात ने यमन में अपनी सैनिक कार्यवाही को बहुत सीमित कर लिया है।
यमन युद्ध के चलते मिस्र से भी सऊदी अरब के संबंध ख़राब हो गए क्योंकि मिस्र ने अपने सैनिक यमन भेजने से इंकार कर दिया। सऊदी अरब आर्थिक सहायता के बदले मिस्र से यह मांग कर रहा था कि वह अपने सैनिक यमन भेजे ताकि अंसारुल्लाह आंदोलन और यमनी सेना को कुचलकर वहां सऊदी अरब की पसंद की सरकार को सत्ता सौंपी जा सके। मिस्र ने सऊदी अरब को अपने सैनिक देने से इंकार कर दिया जिसके बाद सऊदी अरब और मिस्र के संबंधों में काफ़ी तनाव पैदा हो गया ह।