अरब संघ ने सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान पर बल दिया
अहमद बिन हिल्ली ने चेतावनी दी है कि सीरिया संकट के जारी रहने का प्रभाव समस्त अरब और यूरोपीय संघ के देशों पर पड़ेगा।
अरब संघ के उप महासचिव अहमद बिन हिल्ली ने गुरूवार की रात को सीरिया संकट के संबंध में कुछ अरब देशों के दृष्टिकोणों की आलोचना करते हुए कहा कि आस्ताना जैसी बैठक में इन देशों की अनुपस्थिति स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि सीरिया संकट के समाधान के लिए विदेशी पक्षों पर भरोसे का कोई परिणाम नहीं निकलेगा। अहमद बिन हिल्ली ने चेतावनी दी है कि सीरिया संकट के जारी रहने का प्रभाव समस्त अरब और यूरोपीय संघ के देशों पर पड़ेगा।
ज्ञात रहे कि सीरिया संकट का आरंभ वर्ष 2011 में सऊदी अरब, अमेरिका और तुर्की सहित उसके घटकों द्वारा आतंकवादी गुटों के समर्थन के साथ हुआ था और आतंकवादी गुट सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की कानूनी सरकार को गिराने की चेष्टा में हैं। MM