सीरिया के सैयदा ज़ैनब इलाक़े पर इस्राईल का हमला
(last modified Thu, 29 Feb 2024 05:44:29 GMT )
Feb २९, २०२४ ११:१४ Asia/Kolkata
  • सीरिया के सैयदा ज़ैनब इलाक़े पर इस्राईल का हमला

इस्राईल ने एक बार फिर सीरिया की राजधानी पर हमला किया।

सीरिया के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार रात को घोषणा की कि ज़ायोनी शासन ने दमिश्क के बाहरी इलाक़े पर मिसाइल हमला किया है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि सीरियाई सेना के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने दमिश्क के आसपास ज़ायोनी मिसाइलों का मुकाबला किया है और उनमें से अधिकांश को नष्ट कर दिया है।

साना ने पहले बताया था कि दमिश्क के आसपास कई विस्फोट की आवाज़ें सुनी गयीं।

अल-मयादीन चैन ने दमिश्क में अपने संवाददाता के हवाले से यह भी बताया कि इस शहर के सैयदा ज़ैनब इलाक़े में एक ज़ोरदार विस्फोट सुना गया।

हालिया वर्षों में ज़ायोनी शासन ने दमिश्क और सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों पर बारम्बार हवाई हमले किए हैं और दमिश्क के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने ज़्यादातर को नाकाम बनाया है।

इस्राईल के हवाई हमले ऐसे समय में हो रहे हैं कि जब सीरियाई सरकार ने संयुक्त राष्ट्र संघ और संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद को पत्र भेजकर इन हमलों की निंदा की है और इन्हें रोकने की अपील भी की है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स