मूसिल में 7 नागरिक रासायनिक हथियार से हुए घायल,
(last modified Sat, 04 Mar 2017 11:48:07 GMT )
Mar ०४, २०१७ १७:१८ Asia/Kolkata
  • मूसिल में 7 नागरिक रासायनिक हथियार से हुए घायल,

अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ने उत्तरी इराक़ के मूसिल में 7 आम लोगों के रासायनिक हथियार से घायल होने की सूचना दी है।

संवाददाता के अनुसार, रासायनिक हथियार की माहिर सैन्डी वेस्टगार्ड ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस कमेटी ने कहा है कि मूसिल में 7 लोगों का एलाज चल रहा है जो मस्टर्ड गैस से घायल हुए हैं।

मस्टर्ड गैस की एक विशेषता यह है कि इससे मौत नहीं होती लेकिन पीड़ित व्यक्ति विक्लांग हो सकता है।

अभी हाल में इराक़ी सेना की विशेष इकाई के एक अधिकारी हैदर फ़ाज़िल ने इस बात की ओर इशारा करते हुए कि पूर्वी मूसिल में मस्टर्ड गैस और मीज़ाईल व रॉकेट का एक भंडार बरामद हुआ है, कहा कि बरामद हुए रॉकेट की क़िस्म से पता चला कि आतंकवादी गुट दाइश इन रॉकेटों को रासायनिक पदार्थ से लैस करने की कोशिश में था।

इससे पहले भी दाइश के केमिकल हमले में बड़ी संख्या में इराक़ी नागरिक घायल हो चुके हैं।(MAQ/N)

 

टैग्स