अल-अबादी और बारेज़ानी ने अरबील में दाइश के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा की है
(last modified Tue, 07 Mar 2017 20:04:04 GMT )
Mar ०८, २०१७ ०१:३४ Asia/Kolkata
  • अल-अबादी और बारेज़ानी ने अरबील में दाइश के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा की है

इराक़ के प्रधान मंत्री हैदर अल-अबादी ने अरबील की अपनी यात्रा के दौरान कुर्दिस्तान के इलाक़े के उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात की है।

अल-अबादी मंगलवार की शाम कुर्दिस्तान इलाक़े की राजधानी अरबील पहुंचे थे, जहां उन्होंने तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई के बारे में कुर्दिस्तान इलाक़े के प्रमुख मसऊद बारेज़ानी के साथ विचार विमर्श किया।

सूत्रों के मुताबिक़, इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अल-अबादी और कुर्दिस्तान इलाक़े के प्रमुख मसऊद बारेज़ानी ने बग़दाद और अरबील के बीच मतभेदों के समाधान के बारे में भी चर्चा की।

सूत्रों का कहना है कि अल-अबादी अरबील के बाद, सुलेमानिया प्रांत के दौरे पर गए है, जहां वे जलाल तालेबानी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात करेंगे। msm

टैग्स