सऊदी अरब ने हज़ारों आतंकवादी इराक़ भेजेः इराक़ी सांसद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i38006-सऊदी_अरब_ने_हज़ारों_आतंकवादी_इराक़_भेजेः_इराक़ी_सांसद
एक इराक़ी सांसद ने कहा है कि सऊदी अरब ने हमारी सहायता के बजाए हज़ारों आतंकवादी इराक़ भेजे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०९, २०१७ १७:२८ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब ने हज़ारों आतंकवादी इराक़ भेजेः इराक़ी सांसद

एक इराक़ी सांसद ने कहा है कि सऊदी अरब ने हमारी सहायता के बजाए हज़ारों आतंकवादी इराक़ भेजे हैं।

इराक़ के एक सुन्नी सांसद मिशआन अलजबूरी ने अलमयादीन टीवी चैनल से बात करते हुए कहा  कि मूसिल को पूराी तरह स्वतंत्र होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इराक़ की फ़ेडरल पुलिस और सेना तथा स्वयं सेवी बलों ने मूसिल सिटी के दक्षिणी तट की स्वतंत्रता के अंतर्गत एक बहुत बड़े भाग को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है और यह बल मूसिल को पूरी तरह स्वतंतर् कराने के बाद करकूक प्रांत की हवीजा तहसील को स्वतंत्र की कार्यवाही करेंगे।

इस इराक़ी सांसद का कहना है कि मूसिल दाइश के आतंकियों के लिए एक मूल्यवान प्रतीक समझा जाता है और वे मूसिल को अपनी दृष्टिगत ख़िलाफ़त का केन्द्र समझते हैं।

मिशआन जबूरी का कहना है कि दाइश के चंगुल से मूसिल सिटी की स्वतंत्रता, इराक़ और सीरिया से आतंकी गुट के पूर्ण सफ़ाए के अर्थ में है।

श्री जबूरी ने सऊदी अरब के विदेशमंत्री आदिल अलजुबैर की यात्रा की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह यात्रा अमरीका के इशारे पर हुई और इराक़ी राष्ट्र ने इस यात्रा का स्वागत नहीं किया। उनका कहना था कि मैं नहीं समझता कि जिसने दमिश्क़ और हलब को तबाह कर दिया वह मूसिल की स्वतंत्रता का इरादा रखता होगा। (AK)