अमेरिका ने अबूबकर अलबग़दादी को भागने में सहायता की
इराकी सुरक्षा बल दाइश के सरगना अबूबकर अलबगदादी के छिपने के स्थान को ढूंढ़ रहे हैं।
इराक के स्वयं सेवी बलों ने घोषणा की है कि अमेरिकी सैनिकों ने आतंकवादी गुट दाइश के सरगना अबूबकर अलबग़दादी को पश्चिमी मोसिल से भागने में सहायता की।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक के स्वयं सेवी बलों के कमांडर जवाद अत्तबीबावी ने गत रात्रि कहा कि अमेरिकी सैनिकों ने अलबगदादी को मोसिल के पश्चिमी भाग से निकाल कर इस नगर के दक्षिण में 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अलहज़र नगर और क़ीरान क्षेत्र के मध्य इलाके में स्थानांतरित करने में भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिकों ने यह कार्य उस समय अंजाम दिया जब इराक के स्वयं सेवी बल आतंकवादी गुट दाइश के तत्वों से पश्चिमी मोसिल की सफाई कर रहे हैं। जवाद अत्तबीबावी ने कहा कि इराकी सुरक्षा बल दाइश के सरगना अबूबकर अलबगदादी के छिपने के स्थान को ढूंढ़ रहे हैं।
ज्ञात रहे कि अबूबकर अलबगदादी के गिरफ्तार हो जाने से गत पांच वर्षों के दौरान बहुत से सुरक्षा संकटों के बारे में पता चल सकेगा और आतंकवाद के फैलने और आतंकवादियों के समर्थन में क्षेत्र के कुछ देशों की भूमिका स्पष्ट हो जायेगी।
आतंकवादी गुट दाइश ने वर्ष 2014 में अमेरिका, सऊदी अरब और तुर्की सहित उसके पश्चिमी और अरब घटकों के समर्थन से इराक पर हमला किया और इस देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों के बहुत बड़े भाग पर कब्ज़ा कर लिया और बहुत से अपराध अंजाम दिये। उस समय से लेकर अब तक इराकी सुरक्षा बलों ने बहुत से अतिग्रहित क्षेत्रों को स्वतंत्र करा लिया है। MM