पश्चिमी मूसिल के विस्थापितों की सहायता बढ़ाई जाएगीः इराक़ी प्रधानमंत्री
(last modified Mon, 13 Mar 2017 10:03:53 GMT )
Mar १३, २०१७ १५:३३ Asia/Kolkata
  • पश्चिमी मूसिल के विस्थापितों की सहायता बढ़ाई जाएगीः इराक़ी प्रधानमंत्री

इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने दाइश के चंगुल से मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान की समीक्षा करते हुए पश्चिमी मूसिल में विस्थापितों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने और उनकी अधिक सेवाएं करने पर सहमति व्यक्त की है।

उन्होंने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्यों से मुलाक़ात में पश्चिमी मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान में संघर्षकर्ताओं और आम नागरिकों के समर्थन और अंतिम सफलता की प्राप्ति के लिए भूमिका प्रशस्त किए जाने पर बल दिया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इराक़ के प्रधानमंत्री ने शरणार्थियों को एकत्रित करने और उनको सुविधाएं पहुंचाने के लिए पचास बसों को विशेष किया है। उन्होंने पेट्रोलियम मंत्रालय को यह सुविधाएं उपलब्ध कराने की अनुशंसा की है।

इस रिपोर्ट के आधार पर इराक़ के पलायनकर्ता मामले के मंत्रालय तथा नैनवा प्रांत के अधिकारियों को शरणार्थी कैंपों में रह रहे लोगों को अधिक से अधिक सेवाएं पहुंचाने की सलाह दी गयी है। (AK)

टैग्स