मूसिल में घिरे हज़ारों आतंकी, सेना का दायरा तंग
(last modified Mon, 13 Mar 2017 12:58:42 GMT )
Mar १३, २०१७ १८:२८ Asia/Kolkata
  • मूसिल में घिरे हज़ारों आतंकी, सेना का दायरा तंग

मूसिल सैन्य अभियान के कमान्डर ने पश्चिमी शहर के नफ़्त क्षेत्र की स्वतंत्रता की सूचना देते हुए कहा है कि सेना की प्रगति जारी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के अभियान के कमान्डर अब्दुल अमीर यारल्लाह ने  एक बयान में बल दिया है कि इराक़ी आतंकवाद निरोधक दल के विशेष सैनिक दाइश के आतंकियों के नियंत्रण से नफ़्त क्षेत्र को स्वतंत्र कराने में सफलता प्राप्त कर ली और क्षेत्र की इमारत पर इराक़ के राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद सेना के जवान मुअज़्ज़ेफ़ीन क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं।

इराक़ी सेना के इस अधिकारी ने बल दिया कि इराक़ी सेना ने नफ़्त क्षेत्र को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र कराने की कार्यवाही में दाइश के बीस आतंकी मारे गये जबकि इस गुट के बहुत से गतिशील और स्थिर ठिकानों को निशाना बनाया गा है।

इराक़ी सेना के अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी मूसिल के क्षेत्रों में विशेषकर गलियों और सड़कों पर सेना और आतंकियों के मध्य भीषण झड़पें हो रही हैं।

उधर इराक़ी सेना के सूत्रों का कहना है कि मूसिल जाने वाले एक मात्र मार्ग की सप्लात लाइन काटे जाने से आतंक मूसिल में घिर गये हैं और उनकी मौत निश्चित है। (AK)

टैग्स