सीरिया सरकार का प्रतिनिधि मंडल आस्ताना पहुंचा
सीरिया सरकार का प्रतिनिधि मंडल आस्ताना वार्ता के नये चरण में भाग लेने के लिए क़ज़ाक़िस्तान पहुंच गया है।
ईस्ना की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ताना वार्ता के नये चरण को विलंबित करने के लिए सीरिया सरकार के विरोधी सैन्य प्रतिनिधि मंडल की निरंतर मांग के बावजूद, सीरिया सरकार का प्रतिनिधि मंडल, संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया का स्थाई प्रतिनिधि मंडल बश्शार जाफ़री की अध्यक्षता में आस्ताना पहुंच गया है।
सीरिया सरकार के विरोधियों के सैन्य प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के तीसरे चरण में भाग लेने का निमंत्रण तो मिल गया था किन्तु उन्होंने अपनी भागीदारी को सशर्त कर दिया था।
क़ज़ाक़िस्तान के विदेशमंत्री के ग़ैरत अब्दुर्रहमान ओफ़ ने आस्ताना वार्ता के तीसरे चरण में ईरान, रूस और तुर्की के भाग लेने की ओर संकेत करते हुए कहा कि वार्ता का यह चरण 14 और 15 मार्च को आयोजित होगा। (AK)