इराक़, सेना ने पश्चिमी मूसिल के कई क्षेत्र स्वतंत्र करा लिए
(last modified Tue, 14 Mar 2017 15:14:07 GMT )
Mar १४, २०१७ २०:४४ Asia/Kolkata
  • इराक़, सेना ने पश्चिमी मूसिल के कई क्षेत्र स्वतंत्र करा लिए

इराक़ी सेना ने पश्चिमी मूसिल के नैनवा रेलवे स्टेशन, सीमेंट कारख़ाने और कई अन्य क्षेत्रों को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी पुलिस के कमान्डर राएद जौदत ने कहा है कि पुलिसकर्मियों ने मंलगवार की सुबह नैनवा रेलवे स्टेशन को स्वतंत्र करा लिया और शहर के पश्चिमी भाग के बाबुतूब  क्षेत्र में तेज़ी के साथ अभियान जारी है।

इराक़ी सैनिकों ने प्राचीन मूसलि के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र बाबुत्तूब के सीमेंट के कारख़ाने को स्वतंत्र करा लिया है। 

इराक़ी सैनिकों ने इसी प्रकार मूसिल शहर के पश्चिमी भाग में स्थित अलजोफ़ाल गांव, नवीन मूसिल और तेल से संपन्न कुछ क्षेत्रों को आतंकियों के चंगुल से स्वतंत्र करा लिया है। 

इराक़ी स्वयं सेवी बलों ने मंगलवार को पश्चिमी मूसिल में अकीदात क्षेत्र में दाइश के साथ होने वाली भीषण झड़पों का वीडियो जारी किया है।

मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के अभियान के कमान्डर अब्दुल अमीर यारल्लाह ने इससे पहले घोषणा की थी कि इराक़ की फ़ेडरल पुलिस ने अकीदात क्षेत्र को स्वतंत्र करा लिया है और इसकी इमारतों पर  इराक़ का सरकारी ध्वज लहरा दिया है।

इराक़ी सैनिक अब तक पश्चिमी मूसिल के लगभग 40 प्रतिशत क्षेत्रों को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा चुके हैं। (AK)

टैग्स