पश्चिमी मूसिल में दाइश के 37 आतंकी ढेर
(last modified Sat, 25 Mar 2017 13:43:21 GMT )
Mar २५, २०१७ १९:१३ Asia/Kolkata
  • पश्चिमी मूसिल में दाइश के 37 आतंकी ढेर

इराक़ी सेना ने पश्चिमी मूसिल में तलअफ़र केन्द्र में दाइश के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी सेना ने तलअफ़र केन्द्र में दाइश के आतंकवादियों के एकत्रित होने के स्थान पर हमला किया जिसमें 37 दाइशी मारे गये।

इराक़ की संयुक्त सेनाओं ने इसी प्रकार दाइश के अधिकतर कमान्डरों को मौत के घाट उतार दिया जबकि दाइश के मुख्य बम बनाने के कारख़ाने, दाइश के मुख्यालयों और हथियारों के गोदामों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

नैनवा प्रांत के सैन्य अभियान के कमान्डर जनरल अमीर यारल्लाह ने कहा कि आतंकवाद निरोधक दस्ते ने याबेसात और अरूबा नामक दो मोहल्लों को स्वतंत्र करा लिया जबकि पश्चिमी मूसिल में मताहेन और अलआबार मोहल्लों से निकट हो गये हैं।

इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों ने पश्चिमी मूसिल के तट पर स्थित पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र में अपनी प्रगति जारी रखते हुए पश्चिमी मूसिल के अधिकतर गांवों को स्वतंत्र करा लिया है। दूसरी ओर पश्चिमी मूसिल के तट से फ़रार होने वाले 17 आम नागरिकों को फ़रार करने के आरोप में दाइश के आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। 

दाइश के आतंकवादी इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों की कार्यवाही से बचने के लिए आम नागरिकों को मानवीय ढाल के रूप में प्रयोग करते हैं। (AK)

टैग्स