यमन के बारे में समान दृष्टिकोण अपनाएंः संयुक्त राष्ट्र संघ
यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत ने विश्व समुदाय से मांग की है कि वह यमन में संघर्षरत पक्षों से एकजुट होकर बात करें।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत इस्माईल वलद शैख़ अहमद ने गुरुवार को अपने एक बयान में सुरक्षा परिशद से मांग की कि वह यमन के बारे में एकजुट अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण अपनाए। उन्होंने कहा कि यमन में युद्ध को समाप्त करने की गैरैंटी के लिए कुछ राजनैतिक व सुरक्षा उपाय तथा व्यापक अंतरिम सरकार के गठन की योजना पेश की है।
वलद शैख़ अहमद ने इसी प्रकार देश में वार्ता को जारी रखने के लिए यमन की स्थिति और प्रयासों के बारे में सुरक्षा परिषद के सदस्यों को रिपोर्ट पेश की और बल दिया कि इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था को यमन में रक्त पात रुकवाने और वार्ता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपनी कूटनयिक क्षमताओं का प्रयोग करना चाहिए। (AK)