इराक- सीरिया सीमा पर 200 आतंकी ढेर
(last modified Sat, 01 Apr 2017 07:52:47 GMT )
Apr ०१, २०१७ १३:२२ Asia/Kolkata
  • इराक- सीरिया सीमा पर 200 आतंकी ढेर

इराक़ की वायु सेना ने पश्चिमी तलअफ़र में दाइश के तीन गुप्त ठिकानों को नष्ट कर दिया जिसमें 200 आतंकी मारे गये।

इराक़ के वाॅर मीडिया सेन्टर ने एक बयान में कहा है कि इराक़ की पुलिस, गुप्तचर संस्था और वायु सेना से मिली जानकारी के आधार पर आतंकवादी गुट दाइश के तीन गुप्त ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।

बयान में कहा गया है कि इस अभियान में कम से 150 से 200 दाइश के आतंकी मारे गये। बयान में बताया गया है कि यह आतंकी सीरिया से दक्षिण पश्चिमी तलअफ़र के अलबेआज क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे।

पश्चिमी नैनवा प्रांत के उन गिने चुने क्षेत्रों में से एक तलअफ़र है जिस पर अब भी दाइश का नियंत्रण है। यह मूसिल से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

ज्ञात रहे कि इराक़ी सेना ने पिछले वर्ष अक्तूबर के महीने  मूसिल और नैनवा प्रांत की स्वतंत्रता का अभियान आरंभ किया था जिसके दौरान पूर्वी मूसिल को आतंकियों को स्वतंत्र करा लिया गया है जबकि 19 फ़रवरी को पश्चिमी मूसिल की स्वतंत्रता का अभियान आरंभ हुआ है जिसके दौरान सेना ने इस क्षेत्र के अधिकतर क्षेत्रों को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। (ak)

टैग्स