सुधार में सबसे बड़ी रुकावट आतंकवाद हैः हैदर अलएबादी
इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने बग़दाद में इराक़ की ऊर्जा बैठक में कहा कि पिछले दो वर्ष के दौरान आतंकवाद से युद्ध ने सरकार से व्यापक सुधार कार्यक्रम आरंभ करने के अवसर को छीन लिया।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने राजधानी बग़दाद में दो दिवसीय ऊर्जा बैठक में जिसमें ओपेक के महससचिव मुहम्मद बारकीन्दू भी उपस्थित थे, इराक़ में ब्योरोक्रेसी और सरकारी भ्रष्टाचार की ओर संकेत किया और कहा कि वित्तीय और सरकारी भ्रष्टाचार का नुक़सान आतंकवाद से कम नहीं है।
श्री हैदर अलएबादी ने ओपेक में इराक़ की भूमिका को मुख्य और निर्णायक बताया और कहा कि इराक़ पेश किए गये पूंजीनिवेश के समस्त कार्यक्रमों पर प्रतिबद्ध है।
इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने तेल और गैस के प्राकृतिक स्रोतों को इराक़ी राष्ट्र की संपत्ति बताया और कहा कि खेद की बात यह है कि इन संपत्तियों में से एक बड़े भाग को वित्तीय संकट और युद्ध तथा वर्तमान समय में आतंकवाद से संघर्ष में गवां चुके हैं।
श्री हैदर अलएबादी ने कहा कि वर्ष 2013 की तुलना में तेल के मूल्यों में कमी के कारण इराक़ की आय में तीस प्रतिशत की कमी हुई है। (AK)