शैख़ अली सलमान की सज़ा रद्द
(last modified Mon, 03 Apr 2017 11:40:27 GMT )
Apr ०३, २०१७ १७:१० Asia/Kolkata
  • शैख़ अली सलमान की सज़ा रद्द

बहरैन के सर्वेच्च न्यायालय ने अलवेफ़ाक़ पार्टी के महासचिव की सज़ा रद्द कर दी है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, बहरैन के सर्वोच्च न्यायालय ने अलवेफ़ाक़ पार्टी के महासचिव शैख़ अली सलमान की नौ साल की सज़ा को रद्द कर दिया है। इससे पहले शैख़ अली सलमान को जून 2015 में चार साल की सज़ा सुनाई गयी थी किन्तु 30 मई को अपील कोर्ट ने उनको 9 साल की सज़ा सुना दी है।

बहरैन के क़ानून मंत्रालय ने भी 14 जून 2016 को एक आदेश जारी करके अलवेफ़ाक़ पार्टी की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था तथा उसके बाद बहरैन के सर्वोच्च न्यायालय ने 17 जुलाई को आले ख़लीफ़ा शासन की सबसे बड़ी विरोधी पार्टी को भंग और उसकी संपत्ति ज़ब्त करने के आदेश जारी किए थे।

बहरैनी जनता ने बारंबार शैख़ अली सलमान की स्वतंत्रता और उनके समर्थन में प्रदर्शन किए हैं।

दूसरी ओर बहरैन के मानवाधिकार केन्द्र ने ट्वीटर के अपने पेज पर बहरैन को 19 एफ़- 16 युद्धक विमान बेचने के ट्रम्प सरकार के फ़ैसले की निंदा की और ट्रम्प की इस ग़ैर क़ानूनी कार्यवाही को रोकने के लिए  एक कैंपेन शुरु किया है। (AK)

टैग्स