पश्चिमी मूसिल के लगभग 60 प्रतिशत क्षेत्र स्वतंत्र
मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान के संयुक्त आप्रेशन कमान्ड के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पश्चिमी मूसिल के साठ प्रतिशत स्वतंत्र करा लिया है और दाइश के आतंकवादी पूरी तरह सेना के परिवेष्टन में हैं।
अलइराक़िया टेलीवीजन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, मूसिल आप्रेशन की कमान्ड के प्रवक्ता ब्रिगेडियर यहिया रसूल ने कहा कि वर्तमान समय में पश्चिमी मूसिल के केन्द्र में युद्ध हो रहा है और आतंकियों के नियंत्रण से 50 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र स्वतंत्र हो गया है और बाक़ी बचे मोहल्ले को सेना ने पूरी तरह अपने घेराव में ले लिया है।
ज्ञात रहे कि इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर 17 अक्तूबर से मूसिल की स्वतंत्रता का अभियान आरंभ हुआ था जिसके दौरान सेना ने मूसिल के पूर्वी भाग को पूर्ण रूप से दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। (AK)