पश्चिमी मूसिल में दाइश के कई ठिकाने तबाह, 30 आतंकी ढेर
(last modified Thu, 06 Apr 2017 07:49:30 GMT )
Apr ०६, २०१७ १३:१९ Asia/Kolkata
  • पश्चिमी मूसिल में दाइश के कई ठिकाने तबाह, 30 आतंकी ढेर

इराक़ की सेना और स्वयं सेवी बल के जवान पश्चिमी मूसिल के केन्द्र में स्थित रेलवे स्टेशन और साबूनिया गांव को दाइश के आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र कराने में सफल रहे हैं।

लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी सेना ने इस अभियान के दौरान साबूनिया गांव में प्रविष्ट होने के लिए रुकावटों को दूर करने हेतु आब्रामिज़ टैंकों का प्रयोग किया और इसी के साथ सेना के हेलीकाप्टरों ने दाइश के उन तत्वों को निशाना बनाया जो इस अभियान के दौरान छिपने का प्रयास कर रहे थे। सेना की इस कार्यवाही में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गये।

दाइश के चंगुल से साबूनिया क्षेत्र को स्वतंत्र कराने के बाद दाइश के आतंकियों ने जो अतशान पर्वत श्रंखला के निकट रेहानिया गांव में छिपे हुए थे, गांव में सेना को घुसने से रोकने के लिए भीषण हमला किया किन्तु सेना ने उनके हमले को विफल बना दिया।

इसी मध्य पश्चिमी मूसिल में सेना के युद्धक विमानों ने सलाल और कूम जीब नामक गांवों में दाइश के आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया जिसके दौरान 30 आतंकी मारे गये।  (AK)

टैग्स