पश्चिमी मूसिल, दाइश के दर्जनों आतंकी ढेर
(last modified Thu, 13 Apr 2017 15:01:35 GMT )
Apr १३, २०१७ २०:३१ Asia/Kolkata
  • पश्चिमी मूसिल, दाइश के दर्जनों आतंकी ढेर

पश्चिमी मूसिल में आतंकवादियों के ठिकानों पर इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों के हमले में कम से कम 13 दाइश के आतंकवादी मारे गये जबकि उनकी कई गाड़ियां तबाह हो गयीं।

रशा टूडे की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार नैनवा प्रांत के पश्चिमी मूसिल के क्षेत्रों में सेना और स्वयं सेवी बलों की प्रगति जारी है और आतंकवादी गुट दाइश मस्जिदे नूरी से पीछे हटने पर विवश हो गया है। 

मस्जिदे नूरी प्राचीन मूसिल में स्थित वह मस्जिद है जिसमें दाइश के सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी ने तीन वर्ष पूर्व अपनी तथाकथित और स्वयं भू ख़िलाफ़त की घोषणा की थी।

मिस्री समाचार एजेन्सी अलयौमुस्साबे ने मूसिल में स्थानीय सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि आतंकवादी गुट दाइश कार बमों और पश्चिमी मूसिल में विस्फोटक पदार्थ पहुंचाने के लिए बच्चों और युवाओं को प्रयोग कर रहा है।

बताया जाता है कि कार बम के कारख़ाने में विस्फोटक पदार्थ पहुंचाने वालों की आयु 12 से 14 वर्ष के बीच होती है।

आतंकवादी गुट दाइश मूसिल में अपने ठिकानों पर सेना और स्वयं सेवी बलों के हमलों को रोकने के लिए सदैव इंसानों को मानवीय ढाल के रूप में प्रयोग करता है।

नैनवा प्रांत के मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान अक्तूबर 2016 से प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश से आरंभ हुआ और इसके अंतर्गत इराक़ी सेना ने पूर्वी मूसिल को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया।

पश्चिमी मूसिल की स्वतंत्र का अभियान फ़रवरी 2017 से आरंभ हुआ है। मूसिल इराक़ में दाइश का अंतिम ठिकाना है। (AK)

टैग्स