सीरिया पर इस्राईली अतिक्रमण, आतंकवादियों को समर्थन का प्रमाण, दमिश्क़
(last modified Fri, 21 Apr 2017 20:17:52 GMT )
Apr २२, २०१७ ०१:४७ Asia/Kolkata
  • हालिया महीनों में सीरियाई सेना की कामयाबियों से आतंकवादियों के समर्थकों में खलबली मची है।
    हालिया महीनों में सीरियाई सेना की कामयाबियों से आतंकवादियों के समर्थकों में खलबली मची है।

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार की रात एक बयान जारी करके कहा है कि सीरिया के खिलाफ इस्राईल के हमले, आतंकवादियों की मदद के लिए हैं।

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने दक्षिणी सीरिया के क़ुनैतरा क्षेत्र में स्थित " खान अरनबा" कॅालोनी के निकट इस्राईल के हमले का उल्लेख करते हुए कहा है कि यह हमला, आतंकवादी गुटों की पराजय और कुनैतरा में घुसने की उनकी कोशिशों के नाकाम होे के बाद किया गया है और इससे एक बार फिर यह साबित हो गया कि इस्राईल किस प्रकार से आतंकवादियों की मदद कर रहा है। 

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि निराशा में की जाने वाली इस्राईली कोशिशें, सीरिया की सशस्त्र सेना को आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष से रोक नहीं सकतीं। 

सीरिया के रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार , इस्राईली वायु सेना ने शुक्रवार की शाम सीरियाई सेना के ठिकाने पर दो राकेट फायर किये जिसके कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ। 

इस्राईल हमेशा ही आतंकवादियों की मदद के लिए सीरिया में हमले करता है। 

सीरिया में सन 2011 से संकट आरंभ हुआ है और सऊदी अरब, इस्राईल, अमरीका और उसके घटकों के समर्थन से आतंकवादियों ने बश्शार असद की क़ानूनी सरकार के विरुद्ध युद्ध छेड़ रखा है जिसमें अब तक दसियों हज़ार लोग मारे जा चुके हैं। (Q.A.)

टैग्स