यमन, सऊदी अरब के दसियों एजेन्ट गिरफ़्तार
(last modified Sun, 07 May 2017 18:51:10 GMT )
May ०८, २०१७ ००:२१ Asia/Kolkata
  • यमन, सऊदी अरब के दसियों एजेन्ट गिरफ़्तार

यमन के बैज़ा प्रांत में बम लगाने का प्रयास करने वाले सऊदी अरब के कई एजेन्टों को गिरफ़्तार कर लिया गया।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यह लोग यमन के केन्द्रीय प्रांत बैज़ा के कुछ क्षेत्रों में बम लगाकर इन क्षेत्रों को अशांत करने का प्रयास कर रहे थे। यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने समय रहते कार्यवाही करते हुए इन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया।

यमन के दूसरी ख़बर यह है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष प्रतिनिधि इस्माईल वलद शैख़ यमन शांति वार्ता के नये चरण के आरंभ करने के उद्देश्य से अपने क्षेत्रीय दौरे के अंतर्गत रविवार को सऊदी अरब पहुंचे।

इस्माईल वलद शैख़ सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में पिछले वरष के अंत में स्थगित होने वाली यमन शांति वार्ता के बारे में यमनियों और सऊदी अधिकारियों से वार्ता करना चाहते हैं।

कहा जा रहा है कि यमन शांति वार्ता के समस्त अनुच्छेदों पर सहमति हो जाने की स्थिति में, शांति वार्ता का नया चरण कुवैत या जेनेवा में आरंभ होगा।

एक जानकार सूत्रों ने बताया कि यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष प्रतिनिधि इस्माईल वलद शैख़ रियाज़ के बाद यमन की राजधानी सनआ का दौरा करेंगे जहां वह यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह के महासचिव अब्दुल मलिक बदरुद्दीन अलहूसी और यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह से मुलाक़ात करेंगे।

सऊदी अरब और उसके घटकों ने यमन के पूर्व राष्ट्रपति मंसूर हादी को सत्ता में दोबारा पहुंचाने के लिए यमन पर मार्च 2015 से व्यापक हमले आरंभ किए है जिनमें अब तक 11 हज़ार से अधिक लोग हताहत हो चुके हैं। मारे गये लोगों में अधिकतर आम नागरिक हैं। (AK)

टैग्स