यमन, सेना की कार्यवाही में कई सऊदी एजेन्ट ढेर
(last modified Thu, 25 May 2017 13:03:31 GMT )
May २५, २०१७ १८:३३ Asia/Kolkata
  • यमन, सेना की कार्यवाही में कई सऊदी एजेन्ट ढेर

यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने तइज़ प्रांत में सऊदी गठबंधन के सैनिकों के ठिकानों पर हमला करके कई सऊदी एजेन्टों को ढेर कर दिया है।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यमन की सेना और स्वयं सेवी बल के जवानों ने यमन के तइज़ प्रांत के ज़ोबाब क्षेत्र में हमला करके सऊदी एजेन्टों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यवाही में सऊदी गठबंधन के कुछ कमान्डर मारे गये हैं। यमनी सेना ने बुधवार को बीर बाशा के क्षेत्र में भी सऊदी गठबंधन के कई एजेन्टों को ढेर कर दिया। मआरिब और हज्जा प्रांत में भी यमनी सेना के हमलों में सऊदी अरब से जुड़े कई एजेन्ट मारे गये और घायल हुए हैं।

ज्ञात रहे 2 साल से ज़्यादा समय से यमन पर सऊदी अरब का अतिक्रमण जारी है। सऊदी अरब के हमलों में यमन के ज़्यादातर स्वास्थ्य केन्द्र तबाह हो चुके हैं। सऊदी अरब ने यमन के त्याग पत्र दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी को सत्ता में पहुंचाने के लिए इस देश पर व्यापक हमला आरंभ किया है। (AK)

टैग्स