सीरियाई संसद सभापति के हटाए जाने के पीछे संदेश
सीरियाई संसद सभापति के हटाए जाने के पीछे संदेश
सीरियाई संसद सभापति हदिया अब्बास सांसदों के बहुमत से हटा दी गयीं। 20 जूलाई को सीरियाई संसद में 250 सांसदों में से 200 सांसदों ने हदिया अब्बास को हटाने के पक्ष में वोट किया। अब उनके स्थान पर इस्माईल अंज़ूर 15 दिन के लिए संसद सभापति का पद संभालेंगे यहां तक कि इस दौरान सीरियाई सांसद अपने बीच से किसी नए संसद सभापति का चयन करें। हदिया अब्बास के हटाए जाने के पीछे आंतरिक नियम पर अपनी व्यक्तिगत पसंद को प्राथमिकता देना बताया जाता है।
हदिया अब्बास को हटाने के पीछे तीन संदेश है। पहला यह कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग सीरिया में राजनैतिक प्रक्रिया के जारी रहने में बाधा न बन सकी। दूसरा यह कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही को ऐसे समय में माफ़ नहीं किया जा सकता जब देश बहुत ही संवेदनशील चरण में हो। इस्माईल अंज़ूर ने हदिया अब्बास के हटाए जाने के पीछे उनकी ज़िम्मेदारी को अंजाम देने में लापरवाही को सबब बताया है। तीसरा यह कि सीरियाई अधिकारियों व हस्तियों को आम लोगों की तुलना में मौजूदा चरण के सफलतापूर्वक गुज़र जाने की ओर से अधिक विश्वास व संयम का परिचय देना चाहिए। हदिया अब्बास के हटाए जाने के पीछे मौजूदा चरण के सफलतापूर्वक गुज़र जाने के बारे में हदिया अब्बास के कमज़ोर विश्वास को कारण माना जा रहा है।
सीरिया संकट हालिया महीनों के दौरान जिस प्रक्रिया से गुज़रा है उसको देखते हुए इस चरण के सफलतापूर्वक गुज़रने की उम्मीद बढ़ी है। एक ओर सीरियाई सेना जंग के मैदान में एक के बाद एक बड़ी सफलता हासिल करती जा रही है तो दूसरी ओर अमरीका भी सीरिया के बारे में अपनी नीति में बदलाव लाते हुए दक्षिणी सीरिया के क्षेत्रों में संघर्ष विराम को मानने पर मजबूर हुआ। इसके साथ ही सीरिया के बारे में आस्ताना और जनेवा वार्ता भी सीरियाई व्यवस्था के विरोधियों को एक दूसरे के निकट लाने में बड़ी हद तक सफल रही है। इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि इन वार्ताओं के नतीजे में सीरिया की समस्या में कमी आएगी।
ऐसे हालात में सीरियाई अधिकारियों के बीच देश के संचालन के लिए पहले से ज़्यादा आपस में एकजुटता व समरस्ता की ज़रूरत है।(MAQ/T)