सीरिया, नुस्रा फ़्रंट के कमांडरों की बैठक में विस्फ़ोट, 3 मरे
सीरिया के हलब प्रांत में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट नुस्रा फ़्रंट और फ़्री सीरियन आर्मी की एक बैठक में बम धमाके में कई आतंकवादियों के मारे जाने और घायल होने के समाचार हैं।
रविवार को अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह बम धमाका उस समय हुआ जब आतंकवादी कमांडर हलब के अलनजार गांव में एक बैठक कर रहे थे।
नुस्रा फ़्रंट ने इस धमाके में अपने 3 सदस्यों के हताहत होने की पुष्टि की है।
इस बीच, सीरियाई सेना ने रक्क़ा में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के ख़िलाफ़ अभियान में कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में प्रगति करते हुए सीरियाई सैनिक दैरुज़्ज़ोर प्रांत की सीमाओं तक पहुंच गए हैं।
सीरियाई सैन्य सूत्रों का कहना है कि दरआ में सीरियाई सेना और आतंकवादी गुटों के बीच भीषण झड़पें जारी हैं। msm