सीरियाः अमरीकी हमले में फिर 19 आम नागरिक हताहत
(last modified Thu, 10 Aug 2017 19:11:22 GMT )
Aug ११, २०१७ ००:४१ Asia/Kolkata
  • सीरियाः अमरीकी हमले में  फिर 19 आम नागरिक हताहत

सीरिया और इराक़ में आम नागरिकों और सैनिकों पर अमरीका के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी संगठन " दाइश " के विरुद्ध जंग के नाम पर किये जाने वाले अमरीकी हमलों में 19 आम नागरिक मारे गये हैं। 

शेन्हुआ न्यूज़ एजेन्सी ने सीरियाई सूत्रों के हवाले से बताया है कि गुरुवार को  पूर्वी सीरिया के " अलमयादीन" नगर और " अत्तबन्नी" गांव पर किये गये हमलों में कई लोग घायल भी हुए हैं। 

अमरीकी गठजोड़ के युद्धक विमानों ने गत चार अगस्त को भी उत्तरी सीरिया के " रिक़्क़ा " नगर पर हमला करके कम से कम 18 आम नागरिकों को मार डाला था। 

सीरिया की सरकार के विरोधियों से संबंधित सूत्रों ने भी कुछ दिनों पहले बताया था कि जूलाई 2017 में अमरीकी गठजोड़ के युद्धक विमानों के हमलों में लगभग 190 सीरियाई आम नागरिक मारे गये थे। 

सीरियाई सरकार ने बारम्बार कहा है कि तथा कथित अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के युद्धक विमान, फास्फोरस बमों से सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों पर हमले करते हैं। (Q.A.)