सीरिया का एक और क्षेत्र दाइश के चंगुल से मुक्त
सीरिया की सेना ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रगति को जारी रखते हुए दमिश्क़ के पूरब में स्थित जूबर के क्षेत्र को दाइश के आतंकियों से पूरी तरह मुक्त करा लिया है।
अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सेना ने अपनी इस कार्यवाही में आतंकियों की अनेक गाड़ियों और सैन्य उपकरणों को ध्वस्त कर दिया। दैरुज़्ज़ूर प्रांत में भी सीरियाई सेना के युद्धक विमानों ने कई क्षेत्रों में दाइश के ठिकानों पर बमबारी की। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सेना के विशेष सैनिकों को हेलीकाॅप्टरों के ज़रिए रक़्क़ा और दैरुज़्ज़ूर में दाइश के ठिकानों के क़रीब उतार दिया गया है।
सीरियाई सेना ने हालिया हफ़्तों में रक़्क़ा के निकटवर्ती कई क्षेत्रों को दाइश के चंगुल से मुक्त कराया है और तेल के दसियों कुओं को अपने नियंत्रण में ले लिया है। सीरिया के पूर्वी क्षेत्रों के सैन्य कमांडर मुहम्मद ख़ुज़ूर ने बताया है कि सेना ने दैरुज़्ज़ूर को दाइश से मुक्त कराने का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। (HN)