वाशिंग्टन और लंदन ने सीरियाई आतंकियों को दिए ज़हरीले बमः रूस
(last modified Wed, 16 Aug 2017 16:14:51 GMT )
Aug १६, २०१७ २१:४४ Asia/Kolkata
  • वाशिंग्टन और लंदन ने सीरियाई आतंकियों को दिए ज़हरीले बमः रूस

रूस ने कहा है कि अमरीका ने सीरिया में आतंकवादियों को ज़हरीले पदार्थ वाले बम देकर अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन किया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने बुधवार को अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा कि हलब और दमिश्क़ के निकट से आतंकवादियों के पास से पाए गये बमों में सीएस और सीएन नामक ज़हरीले पदार्थ के नमूने पाए गये हैं जो अमरीका की दो कंपनियों और ब्रिटेन की एक कंपनी में तैयार किए गये और उसके बाद उन्हें आतंकवादियों के हवाले किया गया।

रूस के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने इशारों में अमरीका और ब्रिटेन द्वारा आतंकवादियों के समर्थन की आलोचना करते हुए लिखा कि हम देख रहे हैं कि वाशंग्टन और लंदन में किस प्रकार लोकतंत्र को प्राथमिकता मिलती है और वे यह दिखाने का प्रयास करते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के प्रति कितना प्रतिबद्ध हैं।

ज्ञात रहे कि सीरिया की सरकार 2011 से दाइश और नुस्रा फ़्रंट जैसे अनेक आतंकवादियों का सामना कर रही है जिन्हें पश्चिमी देशों और कुछ क्षेत्रीय देशों का खुला समर्थन प्राप्त है।

अमरीका और उसके पश्चिमी और अरब घटकों ने इस दौरान रासायनिक हथियारों सहित विभिन्न प्रकार के विध्वंसक हथियार आतंकवादियों के हवाले किए और जब आतंकवादियों ने इन हथियारों का प्रयोग किया तो पश्चिमी देशों ने सीरिया की सरकार पर इनके प्रयोग का आरोप लगा दिया। (AK)

टैग्स