सीरिया, हुम्स के दूसरे क्षेत्रों पर भी सेना का नियंत्रण
सीरिया की सेना पूर्वी हुम्स प्रांत के सख़ना शहर के पूरब में स्थित चार गांवों पर नियंत्रण स्थापित करने में सफल रही है।
अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यह चारों गांव सख़ना से दैरिज़्ज़ूर के मार्ग में पड़ते हैं। सेना की इस कार्यवाही में दाइश के कई आतंकवादी मारे गये और घायल हुए।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरिया की सेना ने प्रतिरोधकर्ताओं की सहायता से पूर्वोत्तरी हुम्स प्रांत के दो हज़ार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को आतंकवादियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
सीरिया की सेना ने इसी प्रकार शनिवार को भी सख़ना शहर से शायर क्षेत्र के बीच पड़ने वाले समस्त क्षेत्रों को आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया था।
यह रिपोर्ट एेसी स्थिति में सामने आई है कि सीरिया की सेना ने दैरिज़्ज़ूर शहर की ओर अपनी प्रगति जारी रखी है। इस अभियान में हेलीकाप्टरों, युद्धक विमानों, तोपख़ानों और राकेट लांचरों से दाइश के ठिकानों पर हमले किए जा रहे हैं ।
सीरिया की सेना सख़ना शहर से दैरिज़्ज़ूर जाने वाले राजमार्ग को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है। (AK)