कुर्दिस्तान के नेताओं को इराक़ी प्रधान मंत्री की कड़ी चेतावनी, शेर की दुम से खेलना बंद करें
(last modified Sun, 17 Sep 2017 03:13:46 GMT )
Sep १७, २०१७ ०८:४३ Asia/Kolkata
  • कुर्दिस्तान के नेताओं को इराक़ी प्रधान मंत्री की कड़ी चेतावनी, शेर की दुम से खेलना बंद करें

इराक़ी प्रधान मंत्री ने कुर्दिस्तान क्षेत्र के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर इस क्षेत्र में जनमत संग्रह के आयोजन से इराक़ में हिंसा भड़की तो वह अरबील के ख़िलाफ़ सैन्य कार्यवाही का आदेश दे देंगे।

शनिवार की रात इराक़ के प्रधान मंत्री हैदर अलअबादी ने उल्लेख किया कि कुर्दिस्तान को इराक़ से अलग करने के लिए आयोजित कराया जाना वाला जनमत संग्रह ग़ैर क़ानूनी है।

उन्होंने कुर्दिस्तान के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे शेर की दुम से खेल रहे हैं।

इराक़ी कुर्दिस्तान के प्रमुख नेता मसूद बारेज़ानी ने क्षेत्र में जनमत संग्रह के आयोजन के लिए 25 सितम्बर की तारीख़ निर्धारित की है।

इराक़ी सरकार, क्षेत्रीय एवं विश्व भर के देशों ने बारेज़ानी के इस क़दम का कड़ा विरोध किया है।

इराक़ी संसद ने भी इस जनमत संग्रह को ग़ैर क़ानूनी घोषित किया है, इसके बावजूद बारेज़ानी ने इराक़ी कुर्दों से इस जनमत संग्रह में भाग लेने का अनुरोध किया है। msm

 

टैग्स