लेबनानी राष्ट्रपति ने हिज़्बुल्लाह के हथियारों का बचाव किया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i49775-लेबनानी_राष्ट्रपति_ने_हिज़्बुल्लाह_के_हथियारों_का_बचाव_किया
लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने एक बार फिर बल दिया है कि हिज़्बुल्लाह का निशस्त्रीकरण नहीं होगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २३, २०१७ २१:२१ Asia/Kolkata
  • लेबनानी राष्ट्रपति ने हिज़्बुल्लाह के हथियारों का बचाव किया

लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने एक बार फिर बल दिया है कि हिज़्बुल्लाह का निशस्त्रीकरण नहीं होगा।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने फ़्रांसीसी समाचार पत्र लोफ़िगारो से बात करते हुए इस प्रश्न के उत्तर में कि आप हिज़्बुल्लाह का निशस्त्रीकरण क्यों नहीं करते़? कहा कि हिज़्बुल्लाह अपने हथियारों को देश के भीतर प्रयोग नहीं करेगा और यह हथियार इस्राईल के मुक़ाबले में लेबनानियों के प्रतिरोध की गैरेंटी है जो अब तक लेबनान के कुछ भाग पर क़ब्ज़ा किए हुए है। उनका कहना था कि इस्राईल ने शबआ फ़ार्मज़ के लगभग 30 किलोमीटर भाग पर क़ब्ज़ा कर रखा है।

लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा कि जब तक इस्राईल सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय समझौतों का सम्मान नहीं करता, हिज़्बुल्लाह को उसके हथियारों से रोका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है कि इस्राईल जब भी चाहे और जिस तरह चाहे दूसरों के विरुद्ध यु्द्ध छेड़ दे किन्तु दूसरों को अपनी रक्षा का अधिकार प्राप्त न हो, नहीं यह बात स्वीकार्य नहीं है।

मिशल औन ने वर्ष 2006 में हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह के साथ होने वाले समझौते के बारे में कहा कि इस समझौते में कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु हैंः पहला यह है कि लेबनानियों को अपनी समस्याएं वार्ता द्वारा हल करनी चाहिए, दूसरा यह कि सहमति प्राप्त लोकतंत्र को लेबनान में राजनैतिक व्यवस्था का आधार होना चाहिए। (AK)