सीरिया, दैरिज़्ज़ूर में दाइश का मीज़ाइल हमला, कई आम नागरिक हताहत
(last modified Thu, 05 Oct 2017 17:13:31 GMT )
Oct ०५, २०१७ २२:४३ Asia/Kolkata
  • सीरिया, दैरिज़्ज़ूर में दाइश का मीज़ाइल हमला, कई आम नागरिक हताहत

सीरिया के शहर दैरिज़्ज़ूर में आतंकवादी संगठन दाइश ने मीज़ाइल हमला किया है।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी गुट दाइश ने गुरुवार को सीरिया के दैरिज़्ज़ूर शहर के हई अलक़ूसूर क्षेत्र पर मीज़ाइल हमला किया जिसमें 15 आम नागरिक हताहत हो गये।

आतंकवादी गुट दाइश ने रणक्षेत्र में सेना के हाथों भारी पराजय के बाद आम नागरिकों के जनसंहार और आतंकवादी हमलों में वृद्धि कर दी है।

सीरिया की सेना ने इसी प्रकार दैरिज़्ज़ूर के उपनगरीय क्षेत्र अलमयादीन की ओर अपनी प्रगति जारी रखी है और सेना की इस कार्यवाही में आतंकवादियों को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना ने भी रिपोर्ट दी है कि सशस्त्र सेना ने पूर्वी हुम्स के तल शहाब और लज्ज गांव पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया। सेना की इस कार्यवाही में दाइश के 20 आतंकी मारे गये जबकि 13 अन्य आतंकवादी घायल हुए हैं।

इसी प्रकार दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्र पश्चिमी क़लमून के क्षेत्र के सैकड़ों परिवार जो आतंकवादियों के नियंत्रण के कारण घर बार छोड़कर भाग गये थे, अपने अपने घरों को लौट गये हैं। (AK)