करकूक अभियान का तुर्की ने किया समर्थन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i51177-करकूक_अभियान_का_तुर्की_ने_किया_समर्थन
तुर्की ने इराक़ी सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जाने वाले करकूक अभियान का समर्थन किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १६, २०१७ १७:३७ Asia/Kolkata
  • करकूक अभियान का तुर्की ने किया समर्थन

तुर्की ने इराक़ी सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जाने वाले करकूक अभियान का समर्थन किया है।

रोएटर्ज़ के अनुसार तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि करकूक में कुर्द बलों के विरुद्ध इराक़ी सैनिकों के अभियान का हम समर्थन करते हैं।  इस बयान में कहा गया है कि पीशमर्गा बलों के विरुद्ध जारी अभियान में अंकारा, बग़दाद के साथ है।  सोमवार को तुर्की की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है कि इराक़ी सुरक्षाबलों द्वारा करकूक के क्षेत्रों को पीशमर्गा बलों के नियंत्रण से छुड़ाने के उद्देश्य से जारी इराक़ी सैनिकों के अभियान में हम इराक़ का समर्थन करते हैं।

इसी बीच इराक़ के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में स्पष्ट किया गया है कि अंकारा, बग़दाद के साथ सहकारिता करने के लिए तैयार है।