यमन पर सऊदी अरब के हमले जारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i51671-यमन_पर_सऊदी_अरब_के_हमले_जारी
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने राजधानी सनआ के नेहम शहर में ज़बूआ और रमादा क्षेत्रों पर बमबारी की।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ३१, २०१७ १७:४५ Asia/Kolkata
  • यमन पर सऊदी अरब के हमले जारी

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने राजधानी सनआ के नेहम शहर में ज़बूआ और रमादा क्षेत्रों पर बमबारी की।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह ने कहा है कि सऊदी अरब के हमलों के जवाब में क़ाहिर-एम-2 मीज़ाइल से सऊदी अरब के नजरान क्षेत्र की जरब सैन्य छावनी पर हमला किया जिसमें सैनिकों और छावनी को भारी नुक़सान हुआ।

सऊदी अरब ने अमरीका के समर्थन और संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्ण मौन के साए में मार्च 2015 से यमन का ज़मीनी, हवाई और समुद्री परिवेष्टन कर रखा है।

सऊदी अरब, यमन के त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी को सत्ता में पहुंचाने के लिए यमन पर व्यापक हमले कर रहा है।

यमन पर सऊदी अरब के हमलों में अब तक 13 हज़ार से अधिक यमनी हताहत, दसियों हज़ार घायल और लाखों बेघर हो चुके हैं। सऊदी अरब के हमलों के कारण इस देश का आधार भूत ढांचा भी तबाह हो गया है।

निर्धन अरब देश यमन पर सऊदी अरब के व्यापक हमलों के कारण इस देश को दवाओं और खाद्य पदार्थों की कमी का सामना है जिसके कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा हो रही हैं। (AK)