ईरान ने जताई सीरियन राष्ट्र से सहानुभूति
Nov ०५, २०१७ १६:४७ Asia/Kolkata
दैरूज़्ज़ूर में दाइश के आतंकी हमले पर ईरान ने सीरिया की जनता के साथ सहानुभूति व्यक्त की है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि सीरिया के दैरूज़्ज़ूर में दाइश द्वारा की गई आतंकवादी कार्यवाही, अमानवीय है। बहराम क़ासेमी ने कहा कि आतंकवादी गुट दाइश की कार्यवाहियां, पाश्विक हैं। उन्होंने कहा कि दाइश को मिली भारी पराजय से अब वे बौखलाहट में आतंकवादी कार्यवाहियां कर रहे हैं।
पूर्वी सीरिया के दैरूज़्ज़ूर प्रांत में एक कार बम विस्फोट में कम से कम 100 लोग मारे गए। इस कार बम विस्फोट में बड़ी संख्या में आम लोग घायल हो गए। ज्ञात रहे कि सीरिया की सेना ने स्ट्रैटेजिक नगर जैरुज़्ज़ूर पर गुरूवार को नियंत्रण कर लिया था।
टैग्स