लेबनान के ख़िलाफ़ सऊदी अरब का नया खेल
(last modified Fri, 17 Nov 2017 11:23:19 GMT )
Nov १७, २०१७ १६:५३ Asia/Kolkata
  • लेबनान के ख़िलाफ़ सऊदी अरब का नया खेल

सऊदी अरब लेबनान के हिज़्बुल्लाह सहित क्षेत्र में प्रतिरोध गुट के ख़िलाफ़ अपने दुष्प्रचार, यमन में अपनी नाकामियों को दूसरों के सिर मढ़ने के हथकंडे और यमनी जनता की प्रतिरोध की क्षमता से जनमत के ध्यान को हटाने के तहत, क्षेत्र के देशों के ख़िलाफ़ इल्ज़ामों का नया खेल खेल रहा है।

आले सऊद लेबनान के ख़िलाफ़ इस देश के प्रधान मंत्री सअद हरीरी के संदिग्ध इस्तीफ़े के ज़रिए अपनी साज़िश को व्यवहारिक बनाने में नाकाम हो गया है। अब वह लेबनान के प्रतिरोध के ख़िलाफ़ अपनी साज़िश को व्यवहारिक करने और लेबनान को आंतरिक मतभेद में ढकेलने के लिए नया माहौल बनाने में लगा हुआ है।

क्षेत्र में सऊदी अरब की द्वेषपूर्ण गतिविधियों का पर्दाफ़ाश करने के परिप्रेक्ष्य में लेबनानी समाचार पत्र ‘अलअख़बार’ ने लिखा कि रियाज़ इस संबंध में अपने कुछ अरब घटक देशों के साथ विचार विमर्श कर रहा है। आले सऊद इस विचार विमर्श के ज़रिए अगले रविवार को मिस्र की राजधानी क़ाहेरा में अरब संघ के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में लेबनान के ख़िलाफ़ अपनी साज़िश को व्यवहारिक बनाने की पृष्ठिभूमि तय्यार करने की कोशिश में है। इसी दुष्प्रचार के तहत सऊदी अरब ने दावा किया कि उसके पास ऐसे दस्तावेज़ हैं जो सऊदी अरब पर हमले के लिए यमन को मीज़ाईल के उत्पादन में मदद करने में हिज़्बुल्लाह के रोल को साबित करते हैं। सऊदी अरब ने इन झूठे दावों के ज़रिए अरब देशों से मांग की है कि वह अरब संघ की आगामी बैठक में लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन की भर्त्सना करे। इसी के साथ सऊदी अरब ने लेबनान से भी मांग की है कि वह हिज़्बुल्लाह की निंदा करे और अगर उसने ऐसा न किया तो रियाज़ अरब संघ में लेबनान की सदस्यता को स्थिगित करने का प्रस्ताव देगा।

इराक़, क़तर और कुवैत ने अरब संघ से लेबनान को निकालने की स्थिति में ख़ुद के निकलने का इशारा दिया है जबकि ट्यूनीशिया ने लेबनान के संबंध में सऊदी अरब की नीति की आलोचना करते हुए कहा है कि क्षेत्र अब और तनाव को सहन करने की स्थिति में नहीं है।

दरअस्ल लेबनान में आले सऊद के राजनैतिक खेल के ख़िलाफ़ अरब संघ के संभावित दृष्टिकोण को रोकने के लिए, सऊदी अरब ने क्षेत्र में अपनी भड़काउ नीति तेज़ कर दी है। (MAQ/T)

 

टैग्स