अरब संघ के विदेशमंत्रियों की ईरान विरोधी बैठक
ईरान के विरुद्ध क्षेत्र में तनाव फैलाने की सऊदी अरब की जारी नीतियों की परिधि में अरब संघ रविवार को एक आपात काल बैठक आयोजित करने वाला है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अरब संघ के विदेशमंत्रियों की ईरान विरोधी यह बैठक तत्काल और तुरंत सऊदी अरब की मांग पर बुलाई गयी है।
मेहर न्यूज़ ने रिपोर्ट दी है कि संयुक्त अरब इमारात, बहरैन और कुवैत के समर्थन से यह बैठक, अरब संघ के वर्तमान अध्यक्ष और जिबूती के विदेशमंत्री महमूद अली यूसुफ़ की अध्यक्षता में क़ाहिरा में आयोजित होगी।
संभव है कि ईरान विरोधी इस बैठक से पहले ही मिस्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब इमारात और बहरैन के विदेशमंत्रियों तथा अरब संघ के महासचिव अहमद अबुल गैत की उपस्थिति में इसी विषय पर एक बैठक बंद कमरे के पीछे आयोजित होगी जिसके बाद अरब संघ की खुली बैठक होगी।
यह एेसी स्थिति में है कि ईरान ने बारंबार घोषणा की है कि पड़ोसी देशों की सुरक्षा का अर्थ, ईरान की शांति और सुरक्षा है और तेहरान ने कुछ देशों के आंतरिक मामलों में कुछ देशों के आरोपों का खंडन किया है। हाल ही में सऊदी अरब ने एक बार फिर क्षेत्र में ईरान के विरुद्ध तनाव फैलाने की नीति आरंभ कर दी है और ईरान के विरुद्ध निराधार दावे किए हैं। (AK)