अरब संघ के हिज़बुल्लाह विरोधी बयान पर हमास की तीव्र प्रतिक्रिया
हिज़बुल्लाह के विरुद्ध दिये गए अरब संघ के बयान की हमास ने कड़ी निंदा की है।
फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध संगठन हमास का कहना है कि हिज़बुल्लाह के बारे में अरब संघ का ताज़ा बयान, ज़ायोनी शासन की मुफ़्त सेवा करने जैसा है।
हमास ने हिज़बुल्लाह के विरुद्ध दिये गए अरब संघ के बयान की कड़ी निंदा की है। हमास के साथ कई फ़िलिस्तीनी गुटों ने हिज़बुल्लाह के विरुद्ध अरब संघ के बयान को ख़तरनाक बताते हुए इसकी भर्त्सना की है। फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध गुटों का कहना है कि ज़ायोनी शासन के विरुद्ध प्रतिरोध करने वालों में हिज़बुल्लाह, सर्वोपरि है।
फ़िलिस्तीनी गुटों ने अपने बयान में कहा है कि हिज़बुल्लाह पर आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाना, मुफ़्त में ज़ायोनियों की सेवा करने जैसा है और यह काम अरब जगत की कूटनीति के लिए बहुत शर्म की बात है। फ़िलिस्तीनियों के बयान के अनुसार कितने अफ़सोस की बात है कि ज़ायोनियों का प्रतिरोध करने वालों का समर्थन करने के स्थान पर उनपर निराधार आरोप लगाए जाएं।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के अनुरोध पर रविवार को अरब संघ की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई थी। अरब संघ की इस बैठक में लेबनान के प्रतिरोधकर्ता गुट हिज़बु्ल्लाह और ईरान के विरुद्ध घिसेपिटे निराधार आरोप लगाए गए।