दैरूज़्ज़ूर में मिले इस्राईली और अमरीकी हथियारः सीरियाई सेना
(last modified Sun, 26 Nov 2017 12:06:23 GMT )
Nov २६, २०१७ १७:३६ Asia/Kolkata
  • दैरूज़्ज़ूर में मिले इस्राईली और अमरीकी हथियारः सीरियाई सेना

सीरिया की सेना को इस देश के दैरुज़्ज़ूर क्षेत्र में भारी मात्रा में इस्राईली और अमरीकी हथियार मिले हैं।

दमिश्क़ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना ने घोषणा की है कि उसको दैरुज़्ज़ूर क्षेत्र में भारी मात्रा में इस्राईली और अमरीकी हथियारों के साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी मिला है।  सीरिया की सेना ने 2 नवंबर को इस देश के स्ट्रैटेजिक नगर दैरुज़्ज़ूर को दाइश के आतंकवादियों के चंगुल से स्वतंत्र करा लिया था।  इससे पहले भी सीरिया की सेना को उन क्षेत्रों से इस्राईली तथा अमरीकी हथियार मिले हैं जहां पर आतंकवादियों का नियंत्रण था और सीरिया की सेना ने बाद में उन्हें स्वतंत्र करा लिया था।

उल्लेखनीय है कि सीरिया की सेना ने इस देश के प्रतिरोधकर्ताओं के साथ मिलकर 19 नवंबर को इस देश में दाइश के अन्तिम ठिकाने दैरुज़्ज़ूर को स्वतंत्र करा लिया था।  अब वहां पर तलाशी के दौरान बहुत से स्थानों पर इस्राईल तथा अमरीकी हथियार मिल रहे हैं।