ईरान के साथ इराक़ के रणनैतिक संबंध हैंः सैयद अम्मार हकीम
(last modified Sat, 02 Dec 2017 15:14:03 GMT )
Dec ०२, २०१७ २०:४४ Asia/Kolkata
  • ईरान के साथ इराक़ के रणनैतिक संबंध हैंः सैयद अम्मार हकीम

इराक़ की राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम ने बल दिया है कि ईरान इराक़ के बीच पायी जाने वाली विभिन्न समानताओं, दोनों देशों के बीच लंबी सीमाओं तथा पड़ोसी होने के नाते, ईरान के साथ इराक़ के रणनैतिक संबंध हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सैयद अम्मार हकीम ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक पत्रकार सम्मेलन में क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान वार्ता बताया और एक बार फिर ईरान, तुर्की, सऊदी अरब, मिस्र और इराक़ जैसे देशों को एक साथ वार्ता की संयुक्त मेज़ पर बैठने की अपील की है।

सैयद अम्मार हकीम ने इसी प्रकार बल दिया कि अरबील और बग़दाद को एक बार फिर से वार्ता शुरु करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनमत संग्रह व्यवहारिक रूप से रद्द हो चुका है।

इराक़ के राष्ट्रीय गठबंधन के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम ने बल दिया देश का 2018 का संसदीय चुनाव अपने निर्धारित समय पर आयोजित होगा। उन्होंने बल दिया कि उनकी पार्टी अगले चुनाव में पूरी शक्ति के साथ उतरेगी और वर्तमान समय में दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन के गठन के लिए वार्ताएं शुरु हो गयी हैं।

ज्ञात रहे कि इराक़ का संसदीय चुनाव 15 मई 2018 को आयोजित होगा। इस चुनाव के बाद कैबिनेट, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और संसद सभापति का निर्धारण होता है। (AK) 

टैग्स