सीरिया पर एक बार फिर अमेरिका का हमला, दसियों लोग हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i53947-सीरिया_पर_एक_बार_फिर_अमेरिका_का_हमला_दसियों_लोग_हताहत
आतंकवाद के ख़िलाफ़ तथाकथित अभियान के नाम पर अमेरिका ने एक बार फिर सीरिया पर हवाई हमला करके दसियों आम नागरिकों को मौत की नींद सुला दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १४, २०१७ २०:४७ Asia/Kolkata
  • सीरिया पर एक बार फिर अमेरिका का हमला, दसियों लोग हताहत

आतंकवाद के ख़िलाफ़ तथाकथित अभियान के नाम पर अमेरिका ने एक बार फिर सीरिया पर हवाई हमला करके दसियों आम नागरिकों को मौत की नींद सुला दिया।

बैरूत से फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने तथाकथित आतंकवाद विरोधी अभियान के अंतर्गत पूर्वी सीरिया के दैरुज़्ज़ूर क्षेत्र पर कई बार हवाई हमले करके कम से कम 23 आम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका द्वारा सीरिया पर किए गए इस तरह के सैकड़ों हमलों में हज़ारों सीरियाई नागरिकों की जान जा चुकी हैं जबकि हज़ारों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।

सीरियाई सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान अमेरिका द्वारा इस देश पर किए गए हमलों की निंदा की है और साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ में आपत्ति भी दर्ज कराई है। दमिश्क़ सरकार का कहना है कि सीरिया में आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही का दावा करने वाले अमेरिकी गठबंधन की सच्चाई यह है कि वह सीरिया में सक्रिय आतंकवादी गुटों का समर्थन कर रहा है और आतंकवाद विरोधी कार्यवाही के नाम पर सीरिया के आम नागरिकों की हत्या कर रहा है। (RZ)