बहरैन में मौत की सज़ा के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों का क्रम जारी
(last modified Wed, 27 Dec 2017 10:37:48 GMT )
Dec २७, २०१७ १६:०७ Asia/Kolkata
  • बहरैन में मौत की सज़ा के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों का क्रम जारी

बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन के ख़िलाफ़ जनता का ग़ुस्सा भड़क उठा है और इस शासन के अत्याचारों के विरुद्ध प्रदर्शनों का क्रम लगातार जारी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की जनता ने अपने बयान में कहा है कि जबतक आले ख़लीफ़ा शासन अपने अत्याचारपूर्ण रवैये को जारी रखेगा तबतक वह सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।

बहरैनी समाचार सूत्रों के मुताबिक़ इस देश के शासन की सैन्य अदालत ने झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर 6 निर्दोष युवाओं को मौत की सज़ा सुनाई है जिसके बाद बहरैन की जनता का ग़ुस्सा भड़क गया है।

बहरैन की सैन्य अदालत ने इन 6 बहरैनी युवाओं को मौत की सज़ा के साथ-साथ उनकी नागरिकता को भी रद्द कर दिया है। सैन्य अदालत ने 7 अन्य लोगों को सात साल कठोर कारावास और उनकी भी नागरिकता रद्द करने की सज़ा सुनाई है।

उल्लेखनीय है कि बहरैन के लोग आले ख़लीफ़ा सरकार की सैन्य अदालत के इस क्रूरतापूर्ण फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं, जिस निर्णय से न्याय और मानवता की हत्या हुई है, बहरैन के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। बहरैन में जारी प्रदर्शनों को कुचलने के लिए आले ख़लीफ़ा शासन बल प्रयोग कर रहा है जिसके कारण अबतक दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हो चुके हैं घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। (RZ)

 

टैग्स