ईरान और सीरिया ने आतंकवाद से मुकाबले पर बल दिया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i55211-ईरान_और_सीरिया_ने_आतंकवाद_से_मुकाबले_पर_बल_दिया
सीरिया के उपविदेशमंत्री ने कहा है कि इस देश में दुश्मनों की योजना विफल हो गयी है इसलिए अब वे इस युद्ध को ईरान के अंदर ले जाना चाहते हैं और ईरान के अंदर उपद्रव व अशांति का समर्थन कर रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०४, २०१८ १३:११ Asia/Kolkata
  • ईरान और सीरिया ने आतंकवाद से मुकाबले पर बल दिया

सीरिया के उपविदेशमंत्री ने कहा है कि इस देश में दुश्मनों की योजना विफल हो गयी है इसलिए अब वे इस युद्ध को ईरान के अंदर ले जाना चाहते हैं और ईरान के अंदर उपद्रव व अशांति का समर्थन कर रहे हैं।

फैसल मिक़दाद ने बुधवार को दमिश्क में ईरानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अहमद सालिक काशानी से भेंट में आतंकवाद से मुकाबले में तेहरान और दमिश्क के प्रतिरोध के जारी रहने पर बल दिया और कहा कि अमेरिका, इस्राईल और उनके तत्वों ने ईरान के भीतर जो अशांति करवाई सीरिया उसकी भर्त्सना करता है।

सीरिया के उपविदेशमंत्री ने इसी प्रकार ईरानी संसद की ओर से बैतुल मुकद्दस को फिलिस्तीन की राजधानी घोषित करने की सराहना की और ईरानी व सीरियाई राष्ट्र की एकता व एकजुटता की ओर संकेत किया।

अहमद सालिक काशानी ने भी इस भेंट में आतंकवादी गुट दाइश से मुकाबले में सीरिया और ईरान की संयुक्त जीत की बधाई दी और जायोनी शासन और उसके समर्थकों के मुकाबले में ईरान और सीरिया के एकजुट रहने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और इस्राईल ने अतिवादी तत्वों का समर्थन किया और उन्हें फैला रहे हैं। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि राष्ट्रों का एकजुट हो जाना और क्षेत्र में अमेरिका और इस्राईल के वर्चस्व से संघर्ष अतिवादी तत्वों से मुकाबले का एकमात्र मार्ग है।

इस भेंट में सीरिया के उपविदेशमंत्री ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स में ईरान और सीरिया के स्ट्रैटेजिक संबंधों के बढाये जाने पर बल देते हुए कहा कि बैतुल मुकद्दस के यहूदीकरण की अमेरिका और इस्राईल की योजना से मुकाबला किया जाना चाहिये। MM