अलहुदैदा में सऊदी बमबारी में 50 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i55235-अलहुदैदा_में_सऊदी_बमबारी_में_50_हताहत
यमन के अलहुदैदा प्रांत में सऊदी अरब के हवाई हमले में 50 लोग मारे गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०४, २०१८ १८:०३ Asia/Kolkata
  • अलहुदैदा में सऊदी बमबारी में 50 हताहत

यमन के अलहुदैदा प्रांत में सऊदी अरब के हवाई हमले में 50 लोग मारे गए हैं।

यमन के स्वास्थ्य सूत्रों का कहना है कि इस देश के अलहुदैदा प्रांत पर सऊदी विमानों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है।  यमन में संयुक्त राष्ट्रसंघ के मानवीय मामलों के संयोजक जेमी मेक गोल्ड्रिक का कहना है कि यमन पर सऊदी अरब के हमले यह बताते हैं कि इस देश की मानवीय त्रासदी की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  सऊदी युद्धक विमानों ने बुधवार की रात यमन के अलहुदैदा प्रांत में बमबारी की थी जिसकी आरंभिक रिपोर्ट में 9 यमनवासियों के मारे जाने की बात कही गई थी।

विश्व के ग़रीब देशों में से एक यमन पर सऊदी अरब के आक्रमणों ने इस देश की स्थिति को अत्यंत दयनीय बना दिया है।