सऊदी अरबः राजकुमारों की फिर गिरफतारियां, टैक्स पर जनता का आक्रोश
सऊदी अरब में राजकुमारों की गिरफ़तारी की नई लहर उठी है। सऊदी अरब के मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि 11 राजकुमारों को गिरफ़तार कर लिया गया है जो राजशाही महल में जमा हो गए थे। इन राजकुमारों को हायर जेल में पहुंचा दिया गया है।
सरकारी मीडिया का कहना है कि राजकुमारों ने उस शाही फ़रमान का विरोध किया था जसके अनुसार राजकुमारों को पानी और बिजली के बिल की अदाएगी से मिली छूट ख़त्म कर दी गई है।
लेकिन सऊदी अरब के मशहूर पत्रकार जमाल ख़ाशेक़जी ने ट्वीट किया है कि गत 4 जनवरी से राजकुमारों की गिरफ़तारी की नई लहर शुरू हुई है। ख़ाशेक़जी के अनुसार उन राजकुमारों को गिरफ़तार किया जा रहा है जो सऊदी अरब की नीतियों के आलोचक है।
दूसरी ओर देश में मूल आश्यकता की वस्तुओं और पेट्रोल के मूल्य बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद जनता में गहरा आक्रोश है। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है और सरकार को चेतावनी दी है कि मूल आवश्यकता की चीज़ें और पेट्रोल रेड लाइन है इस पर लगाया जाने वाला टैक्स समाप्त किया जाना चाहिए।
सऊदी सरकार की ट्रोल सेना भी सोशल मीडिया पर फैल रहे आक्रोश को दिशा भ्रमित नहीं कर पायी हालांकी इसकी कोशिश बहुत की गई।
एक ट्वीट में कहा गया कि अप्रवास देश से बाहर रहना नहीं बल्कि अपने ही धनी देश में ग़रीब बनकर रहना है।